सीएसजेएमयू की परीक्षा में धड़ल्ले से हो रही नकल, पकड़े गए 34 नकलची

सीएसजेएमयू की वार्षिक परीक्षा में धड़ल्ले से नकल हो रही है। सोमवार को जब विवि की टीम ने शहर के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की तो एक, दो नहीं बल्कि 34 नकलची पकड़े गए। विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने लखीमपुर खीरी व हरदोई और रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने कानपुर देहात के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। अधिकांश केंद्रों पर मिश्रित सीटिंग प्लान, ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त मिली। 



छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी से चल रही हैं। परीक्षा में नकल का खेल चल रहा है, इस बात को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से लखीमपुर के एक कॉलेज के वीडियो के जरिए उजागर किया था। जिसमें बोल-बोल कर नकल कराई जा रही थी। विवि प्रशासन ने उस कॉलेज को परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया। अब सोमवार को विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव समेत चार सचल दस्ते की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। 



प्रो. नीलिमा गुप्ता ने लखीमपुर खीरी के गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज, सरस्वती पटेल डिग्री कॉलेज, मोहम्मदी महाविद्यालय और हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। डॉ. अनिल कुमार यादव ने कानपुर देहात के श्री राम जानकी महाविद्यालय और कृपा राम लक्ष्मी बालिका महाविद्यालय का निरीक्षण किया। श्री राम जानकारी महाविद्यालय में एक छात्रा के हाथ में चोट लगने के कारण दूसरी छात्रा परीक्षा दे रही थी। वे मानक के अनुरूप नहीं थी। रजिस्ट्रार ने कक्ष निरीक्षक को मानक का ख्याल रखने का निर्देश दिया। कृपा राम लक्ष्मी बालिका महाविद्यालय में एक छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। इसी तरह, चार सचल दस्ते ने शहीद भगत सिंह महाविद्यालय बिठूर में 16, राम प्रकाश विद्यार्थी स्मारक महाविद्यालय में दस, श्री नारायन डिग्री कॉलेज घाटमपुर में सात छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े गए। इन सभी को यूएफएम कर दिया गया है।